छीपाबड़ कांड… ब्राह्मण समाज में नाराजगी व्याप्त, सौंपा ज्ञापन

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। छीपावड़ में जित्तू पंडित की हत्या के मामले में रविवार को सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी व सदस्यों ने छीपावड़ पहुंचकर अपनी नाराजगी व्यक्त की । वहीं मामले में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। छीपावड़ स्थित स्टेट हाइवे पर बैठकर नारेबाजी की। इस बीच एसडीओपी उदयभान सिंह एवं थाना प्रभारी प्रवीण चढ़ोकर मौके पर पहुंचे। इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों से बातचीत की। साथ ही अगले दो दिन में मामले में गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। तब कहीं जाकर प्रदर्शन शांत हुआ। करीब आधा घंटे चले विरोध-प्रदर्शन दौरान छीपावड़ तिराहे पर आवागमन बाधित रहा। हालांकि पुलिस प्रशासन एवं संगठन के लोगों के बीच सार्थक विमर्श उपरांत सभी लोग उठ गयें। इस मौके पर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पाराशर, खिरकिया इकाई अध्यक्ष राकेश पाराशर, उपाध्यक्ष रोहित तिवारी, युवा संगठन संरक्षक सुधीर शर्मा, सचिव अमित दुबे, संदीप स्वामी, एलके दुबे, नवीन पांडे, सिद्धांत तिवारी हंडिया, परीक्षित तिवारी, रजत और सुधीर शुक्ला समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इधर, पदाधिकारियों ने कहा कि घटना को लेकर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया है। जिसके माध्यम से कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस प्रशासन की ओर से संतोषजनक जबाव मिला है।

Views Today: 2

Total Views: 76

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!