अनोखा तीर, हरदा। आबकारी विभाग के दल ने शुक्रवार को अवैध शराब के परिवहन, विक्रय व संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही की। आबकारी विभाग के दल ने वृत हरदा के ग्राम छिड़गांव, टोंकबेडा, पीलियाखाल, उड़ा व खेडीपुरा में दबिश देकर कुल 22 पाव देशी मसाला शराब, 4 लीटर हाथ भट्टी शराब व 90 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। मुद्देमाल जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनिय के तहत कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जप्तशुदा मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 8680 रुपए है।
Views Today: 2
Total Views: 40