अनोखा तीर, हरदा/खिरकिया। खिरकिया नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंद्रजीत कौर खनूजा द्वारा विगत दिनों पूर्व विधायक विष्णु राजोरिया से विष्णु राजोरिया महाविद्यालय खिरकिया को शासकीय करने व भवन दान करने हेतु निवेदन किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार ने जारी प्रेस नोट में कहा कि मैं छात्रहित में आपके प्रयास की सराहना करता हूं, और स्वयं भी राजोरिया जी से भेंट कर इस विषय पर निवेदन करूंगा। विगत 25 वर्षों से कमल पटेल विधायक है और 19 वर्षों से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है। कमल पटेल हरदा नंबर वन के खोखले वादें और घोषणाएं करते फिरते है, जबकि असल में हरदा नंबर वन तो कांग्रेस सरकार एवं राजोरिया जी ने बनाया था, जिन्होंने आज से 30 वर्ष पहले अपनी निजी संपत्ति दान कर चारूवा में नवोदय विद्यालय सहित ग्राम पंचायत भवन का निर्माण करवाया। साथ ही हरदा नगर को विवेकानंद कॉम्प्लेक्स, घंटाघर बाजार पर कॉम्प्लेक्स सहित पॉलिटेक्निक कॉलेज जैसी अनेकों सौगात दी। मगर 25 वर्षों के विधायक, तीन बार के मंत्री और वर्तमान कृषि मंत्री ने हरदा को क्या दिया यह सच्चाई आज इन्ही के चयनित जनप्रतिनिधि और नेताओ द्वारा जगजाहिर की जा रही है। भाजपा और कमल पटेल के खोखले दावों और वादों से ठगे हुए जन-जन के जेहन में है आज सवाल है कि कमल पटेल ने हरदा को क्या दिया? और इसका जबाव जनता इन्हे आगामी चुनावों में जरूर देगी।
Views Today: 2
Total Views: 54