अनोखा तीर, हरदा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध मप्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ का प्रदेश की राजधानी भोपाल में महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह महासम्मेलन 11 जून रविवार को प्रात: 9. 30 बजे भोपाल के दशहरा मैदान में होगा। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता बहनो की लंबित मांगों कई सुनवाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जाएगी। जिला भामसं अध्यक्ष जितेंद्र सोनी ने बताया कि महासम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भामसं के महामंत्री मधुकर सावले उपस्थित रहेंगे। इस दौरान श्री चौहान द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों को सौगात देंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जिला सहायिका संघ की अध्यक्ष अर्चना गौर ने बताया कि हमने जिला और ब्लॉक स्तर तक बैठक की है। हमें भरोसा है कि मुख्यमंत्री हमें तोहफा देंगे। इसके लिए जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता एवं सहायिका, मिनी कार्यकर्ता बहनें बसों एवं गाड़ियों और ट्रेन के माध्यम से भाग लेने सुबह 6 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगी।
Views Today: 2
Total Views: 38