अनोखा तीर, हरदा। विक्रम संवत अंतर्गत हिंदू पंचाग की गणना अनुसार 29 जून को देवउठनी ग्यारस है। इसके साथ ही मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी। वहीं अधिमास होने के कारण यह चातुर्मास 5 महीने का होगा। इसमें साल के 13 महीने और 2 महीने श्रावण के होंगे। जानकारी के अनुसार यह संयोग 19 वर्ष बाद बन रहा है। इस साल जून माह में विवाह के मात्र 5 श्रेष्ठ मुहूर्त आ रहे हैं। जो क्रमश: 11, 12, 22, 23 एवं 27 जून को रहेंगे। यह गुरुदीक्षा गुरु-परंपरा, संस्कृति, सभ्यता, सनातन धर्म की ओर बढ़ने के लिए श्रेष्ठ समय है। भगवान शिव की साधना के साथ-साथ भगवान विष्णु की आराधना का संयुक्त रहेगा। इस दौरान इस समय तथा योग की अनुक्रम स्थापित करने के लिए श्रेष्ठ अवसर में अपने आत्म कल्याण के लिए विशिष्ट रहेगा। इस दौरान कल्पवास यावास धार्मिक उपचार किए जा सकेंगे।
Views Today: 2
Total Views: 112