आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र से सटे तिलक भवन तिराहे का दृश्य है। यहां से एक रास्ता बाजार , दूसरा नगर पालिका एवं कोर्ट तथा तीसरा प्रताप टॉकीज की ओर जाता है। बावजूद, यहां दिनभर अव्यवस्था का माहौल रहता है। क्योंकि आसपास कपड़ा मार्केट होने की वजह से लोगों का खासकर महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है। इस दौरान वे लोग अपने वाहन बीच तिराहे पर खड़ा करके खरीददारी के लिये चले जाते हैं। इधर, बेतरतीब ढंग से खड़े इन वाहनों के कारण ट्राफिक व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है। जिसके चलते लोगों को आने-जाने में खासी असुविधा होती है। इस बारे में नागरिकों का कहना है कि मुख्य बाजार क्षेत्र के आसपास वाहन पार्किंग की पर्याप्त जगह नही है। ऐसी स्थिति में लोग तिलक भवन तिराहा, शिवाजी चौक और नगर पालिका के आसपास समेत अन्य जगहों पर खड़ी करना बेहतर समझते हैं। इनमें से तिलक भवन तिराहा और शिवाजी चौक पर व्यवस्था बिगड़ने में देर नही लगती है। खासकर तीज-त्यौहार व किसी विशेष अवसरों पर समस्या ओर अधिक गहरा जाती है। उन्होंनें यह भी कहा व्यवसथा सुधार की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जरूरत है। क्योंकि इन सबके अभाव में यहां से गुजरने वाले लोग कह ही देते हैं, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 38