हरदा रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिये 25 करोड़ रूपये स्वीकृत : कृषि मंत्री श्री पटेल

schol-ad-1

डीआरएम के साथ रेलवे संबंधी निर्माण कार्यों की समीक्षा

भोपाल : किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि हरदा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। इसके लिये रेलवे मंत्रालय ने 25 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत कर दी है। मंत्री श्री पटेल ने डीआरएम भोपाल के साथ हरदा जिले में रेलवे के लंबित निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

मंत्री श्री पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि हरदा रेलवे स्टेशन का 25 करोड़ रूपये की राशि से कायाकल्प हो जायेगा। यात्रियों को आधारभूत आधुनिक सुविधाएँ मिल सकेंगी। साथ ही खिरकिया रेलवे स्टेशन में विकास कार्यों के लिये 12 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली है।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि टिमरनी, हरदा शहर (रेलवे स्टेशन के पास), मसनगाँव (कमताड़ा), भिरंगी और खिरकिया शहर में रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओव्हर-ब्रिज बन रहे हैं। इनके लिये 120.76 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हो गई है। रेलवे ओव्हर-ब्रिज बन जाने से क्षेत्र के लोगों को ट्रेफिक जाम से राहत मिलेगी। मंत्री श्री पटेल ने सभी निर्माण कार्यों को तत्परता से यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

Views Today: 4

Total Views: 186

Leave a Reply

error: Content is protected !!