खमलाय में हुई डकैती, बंदूक अड़ाकर लूटे 50 लाख के जेवर और नगदी

अनोखा तीर, हरदा। खमलाय ग्राम में सोमवार रात को लगभग 2 बजे पांच डकैतों ने घर में घुसकर 50 लाख से अधिक के सोने चांदी के आभूषण और नगदी लूटकर ले गए। मामला जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र का है। ग्राम खमलाय में पूर्व सरपंच हीरालाल पटेल के घर 4-5 नकाबपोश चौकीदार को बेहोश कर रात 2 बजे घर में दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने दंपत्ति का बंधक बनाया और बंदूक तान कर घर में लूटपाट शुरू कर दी। यह पूरी वारदात इतनी सुनियोजित थी कि करीब आधे घंटे के अंदर ही बदमाश लूट कर पीछे के दरवाजे से भाग निकले। घटना की सूचना मिलने के बाद छीपाबड़ थाना प्रभारी प्रवीण चढ़ोकर ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। खिरकिया एसडीओपी उदयभान सिंह ने बताया कि फरियादी के घर 5 लोग आए थे और सोने-चांदी के गहने और नगदी ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

वारदात को ऐसे दिया अंजाम
नकाबपोश बदमाशों ने पहले घर के बाहर चौकीदार को बेहोश कर घर में लगे कैमरों के कनेक्शन को हटाकर घर में प्रवेश किया। इस दौरान घर में सो रहे हीरालाल पटेल के छोटे बेटे आदित्य पटेल की नींद खुल गई। उन्होंने बदमाशों को देखकर आवाज लगाई तो उन्होंने आदित्य को पकड़ लिया। इसके बाद आदित्य और पत्नी के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद एक बदमाश उन पर बंदूक तानकर खड़ा रहा। बाकी अन्य घर में अलमारियां तलाशने लगे। इस दौरान उन्होंने करीब एक किलो सोने के जेवर और नगदी को लूट लिया। बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से करीब आधा घंटे के अलमारियां को तोड़कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

पीछे के रास्ते से भागे बदमाश
आदित्य पटेल ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश घर के पीछे के रास्ते से भागे हैं। उनके जाने के बाद हमने जैसे-तैसे हाथों में बंधी रस्सी खोली। इसके बाद मैंने घर के चौकीदार के फोन से बड़े भाई को सूचना दी। साथ ही ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी उदयभान सिंह, छीपाबड़ थाना प्रभारी प्रवीण चढ़ोकर ने मौके पर पहुंचकर हर बिंदुओं को लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में साइबर सेल एवं डॉग स्क्वायड की मदद ले रही है।

घर से डेढ़ किलोमीटर गया डॉग
लूट की वारदात के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए डॉग स्कॉयड को बुलाया था। बताया जा रहा है डॉग घर के पीछे से बारंगा रोड पर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक गया था। जहां पर डॉग रुका वहां पर एक शराब की बोतल भी मिली है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!