खेल मैदान में गैलरी एवं स्टेज निर्माण की राशि भुगतान में नगर परिषद की कोताही

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, सिराली। नगर परिषद सिराली द्वारा खेल मैदान में करीब 50 लाख रुपयों की लागत से टेंडर लगाकर गैलरी एवं स्टेज निर्माण का ठेका दिया गया। जिसका करीब 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाने के बाद भी परिषद द्वारा निर्माण कार्य का भुगतान करने में 6 माह बाद भी कोताही बरती जा रही है। इस संबंध में डीएस इंजीनियर फॉर्म प्रतिनिधि देवकीनंदन चौरे ने बताया कि कार्य के देयक भुगतान के लिए जब सीएमओ शीतल भलावी से संपर्क किया तो उन्होंने आश्वासन दिया बाद में फोन उठाना बंद कर दिया और नंबर ब्लैक लिस्टेड करके छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इंजीनियर्स के अनुसार प्रथम देयक भुगतान के 15 लाख रुपए की राशि जनवरी में दी जानी थी वह भी अभी तक 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने के बाद भी नहीं दी जा रही। उन्होंने बताया कि 6 महीने बीतने के बाद अब निर्माण में किराए की सामग्री का जिन्हें भुगतान करना है, वह लोग अब धमकी दे रहे हैं। इधर नगर परिषद कार्य का भुगतान नहीं कर रही ऐसे में निर्माण कार्य कैसे पूर्ण करें और किए जा चुके कार्य का भुगतान कहां से करें। सीएमओ द्वारा कोई संतोषजनक जवाब या कार्य की राशि भी जारी नहीं की जा रही। शुक्रवार को तहसीलदार भरत माडले को आवेदन देकर निर्माण कार्य की राशि दिलाने की मांग की। इधर परिषद द्वारा थाना प्रभारी को जारी पत्र में निर्माण एजेंसी प्रतिनिधि के धमकी देने संबंधी शिकायती आवेदन दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी मदन पवार ने बताया कि उन्होंने निर्माण एजेंसी ठेकेदार से बात की है जिसमें उन्होंने लेन-देन में लेटलतीफी से परेशान होना बताया है। इस संबंध में तहसीलदार भरत मांडले ने बताया कि निर्माण एजेंसी ठेकेदार का भुगतान संबंधी आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें सीएमओ को अग्रिम कार्यवाही के लिए लिखा गया है। इस मामले को लेकर सीएमओ शीतल भलावी से फोन पर पक्ष जानना चाहा किंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 70

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!