अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को हरदा विकासखण्ड के ग्राम खेड़ीनीमा और हीरापुर का दौरा कर वहां आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे तथा एसडीएम महेश बमन्हा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। ग्राम हीरापुर की चौपाल में स्कूली छात्राओं ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर अनुरोध किया कि हीरापुर से हंडिया तक का मार्ग खराब होने से स्कूल जाने में परेशानी होती है। अत: पक्का मार्ग बनवाया जाए, जिस पर उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये। इसके अलावा एक अन्य ग्रामीण शेरू वल्द अल्लाबेली ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर अपने खेत की ओर जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण होने की शिकायत करते हुए अतिक्रमण हटवाने की मांग की, जिस पर उन्होने तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। ग्राम खेड़ीनीमा की चौपाल में सरपंच ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर अनुरोध किया कि हंडिया बैराज डेम की पाल निर्मित होने से गांव के खेतों में पानी भर जाएगा, जिससे फसल खराब हो जाएगी, जिस पर उन्होने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को
Views Today: 2
Total Views: 42