अनोखा तीर, हरदा। खनिज प्रशासन अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ ने शुक्रवार को कलेक्टर ऋषि गर्ग के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित खनिज विभाग के भवन को खाली कराने की मांग की है। साथ ही संचालित महकमे को कलेक्ट्रेट के अन्य कमरों में शिफ्ट करने संअंधी आदेश जारी करने की बात पर जोर दिया। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न खनिज विभाग की समीक्षा बैठक में पारित आदेश का हवाला देते हुए कहा कि खनिज विभाग का बजट आवंटन उपरांत लोक निर्माण विभाग ने भवन तैयार किया है। जिसके चलते भवन विभाग की परिसंपत्तियों में शामिल है। वहीं इसका रखरखाव भी विभागीय बजट से होता है। खनिज अधिकारियों ने यह भी कहा कि खनिज शाखा में रॉयल्टी वसूली, अवैध खनिज परिवहन / उत्खनन, खनिज चोरी रोकने के लिये उड़नदस्ता समेत अन्य कार्यो को संपादित करने की दृष्टि से जगह का अभाव है। जबकि शासन ने इन सब परेशानियों को ध्यान में रखकर नए भवन निर्माण का फैसला लिया था। खनिज प्रशासन अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ ने इस मामले में अविलंब कार्रवाई की मांग की है।
Views Today: 2
Total Views: 26