आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के खंडवा बायपास मार्ग का नजारा है। जहां हर एक दिन की आड़ में पानी का टैंकर सड़क पर खड़ा कर पेयजल वितरण किया जाता है। इस दौरान लोग टैंकर पर चढ़कर अपनी-अपनी नली लगाने की जद्दोजहद करते दिखाई देंगे। वहीं छोटे-छोटे बच्चें हाथों में पानी का बर्तन लिये लाइन में खड़े रहते हैं। वहीं दूसरी ओर बायपास मार्ग पर दिनभर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। जिसके चलते कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। यहां तक की वाहन दुर्घटना का डर बना रहता है। हालांकि ऐसा कोई हादसा घटित नही हुआ है। परंतु बायपास के बीचों बीच इस तरह की लापरवाही कई सवाल पैदा करती है। साथ ही यहां की यातायात व्यवस्था पर बुरा असर पड़ता है। बायपास से नियमित आवागमन करने वाले लोगों का कहना है कि टैंकर को साइड में खड़ा कर पेयजल वितरण किया जा सकता है। लेकिन ऐसा होता हुआ नही दिखता है। यही कारण है कि लोग दो टूक कह ही देते हैं, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 26