अनोखा तीर, हरदा। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से संबंधित जानकारी देने के लिए जिले के उद्योगपतियों एवं प्रतिष्ठानों की कार्यशाला शुक्रवार को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित की गई। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा के महाप्रबन्धक केआर उइके ने बताया कि कार्यशाला में डिप्टी कलेक्टर आशीष खरे, प्राचार्य आईटीआई सहित अन्य अधिकारी व उद्योगपति उपस्थित थे। कार्यशाला में मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना की विस्तृत जानकारी उद्योगपतियों को दी गई। इस दौरान उन्हें योजना के पंजीयन की प्रक्रिया तथा योजना से होने वाले लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
अगली कार्यशाला 5 जून को
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से संबंधित जानकारी देने के लिए जिले के उद्योगपतियों एवं प्रतिष्ठानों की कार्यशाला 5 जून को आयोजित की गई है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा के महाप्रबन्धक केआर उइके ने बताया कि यह कार्यशाला शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा में दोपहर 3 बजे से आयोजित की जाएगी।
Views Today: 2
Total Views: 52