युवती को प्रेमजाल में फंसाकर रुपए लेकर फरार युवक महाराष्ट्र से गिरफ्तार

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, खंडवा। मुंबई के एक युवक ने खुद को कुंवारा बताकर खंडवा के खानशाहवली क्षेत्र में रहने वाली लड़की को पहले प्रेमजाल में फंसाया, उसे शादी के सपने दिखाकर उसके साथ संबंध बनाए। युवती से शादी की खरीददारी के नाम पर 70 हजार रुपए भी ले लिए। उसके बाद पैसे लेकर रफूचक्कर हो गया। जब युवती ने उसके बारे में छानबीन की तो पता चला कि वह शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है। आरोपी युवक को पुलिस महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर ले आई। मोघट थाना पुलिस ने 29 वर्ष की युवती की शिकायत पर आरोपी नवाजिश अली पिता अब्बास अली निवासी उत्तर प्रदेश के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। पीड़िता संभ्रांत परिवार की इकलौती बेटी है। युवती का परिचय आरोपी नवाजिश अली से एक शादी समारोह में हुआ था। दोनों की मुलाकात भी हुई। नवाजिस ने खुद को एक कंपनी में बड़ा अधिकारी बताते हुए पीड़िता से कहा कि वह उससे शादी करेगा और मुंबई में साथ रहेंगे। पीड़िता उसकी बातों में आ गई। नवाजिश ने उसके साथ संबंध भी बनाए। शादी की खरीददारी करने के नाम पर उसने पीड़िता से 70 हजार रुपए भी ले लिए। उसके बाद वह रफूचक्कर हो गया। इसके बाद आरोपी पीड़िता का फोन भी नहीं उठा रहा था। यह देख पीड़िता ने अपने स्तर पर जब छानबीन की तो पता चला कि नवाजिश अली शादीशुदा है। उसकी एक बेटी भी है। उसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। मोघट थाना प्रभारी ब्रजभूषण हिरवे ने बताया कि युवती ने थाने में आकार आरोपी नवाजिश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया था। साथ ही पैसे भी लेकर फरार हो गया था। युवती की शिकायत के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। महाराष्ट्र पुलिस की मदद से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

Views Today: 2

Total Views: 28

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!