रुंदलाय-ढानी मार्ग की मिली सौगात

schol-ad-1

 

अनोखा तीर हरदा। आजादी के बाद से अब तक रुंदलाय, ढानी के रहवासियों को सड़क समस्या का सामना करना पड़ रहा था। मगर तमाम तकनीकी समस्याओं का निराकरण कर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस क्षेत्र के रहवासियों को पक्की सड़क निर्माण की सौगात दिलाई। गुरूवार को ग्राम ढाणी पहुंचने पर सैकड़ों लोगों ने श्री पटेल का सम्मान कर उनका तुलादान किया। जानकारी के अनुसार ग्राम के समीप बजरंग मढ़िया पर श्री पटेल ने पूजा अर्चना की। इसके बाद ग्रामीणों ने उनका तुलादान किया। ग्राम में आयोजित एक सम्मान समारोह में साफा बांधकर पटेल का सम्मान हुआ। इस मौके पर श्री पटेल ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक ऐसे अनेक ग्रामों को सड़क की समस्या से जूझना पड़ रहा है। केंद्र में भाजपा के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बनाकर गांवों को शहरों से जोड़ने की सौगात दी थी। इसके पहले फेज में 2 हजार, दूसरे फेज में 1 हजार और तीसरे में 5 सौ की आबादी वाले गांवों को जोड़ा जाना था। इसके बावजूद अभी भी इससे कम आबादी वाले ऐसे अनेक गांव हैं जहां सड़क सुविधा देने में तकनीकी बाधाएं सामने आती हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार के प्रयासों से हम मंडी निधि से सड़क बनवा रहे हैं। इसके तहत मंडी बोर्ड ने हरदा जिले में 21 सड़कों के निर्माण हेतु लगभग 211 करोड़ की राशि मंजूर की है। इसमें रुंदलाय से ढानी तक 5 किलोमीटर मार्ग 8 करोड़ 2 लाख 14 हजार रुपए की लागत से बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएम के प्रयासों से क्षेत्रीयवासियों को राम-लक्ष्मण सेतु की सौगात मिली है। और ऐसी ही अनेक सड़क योजनाएं सरकार मंजूर कर गांवों को सौगात देगी। इसके पूर्व श्री पटेल ने कन्यापूजन किया। कार्यक्रम में मंच पर युवा नेता सुदीप पटेल, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रहलाद पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, सरपंच संघ अध्यक्ष ललित पटेल दुगाया, कमलेश सेजकर, मंडल अध्यक्ष संतोष कलम का सम्मान साफा बांधकर किया गया।

Views Today: 4

Total Views: 112

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!