16 करोड़ की लागत से बनेगी 4 मंजिला क्रिटिकल केयर यूनिट

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। शासकीय जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार जारी है। ट्रामा सेंटर व नवीन एसएनसीयू के बाद पुराने अस्पताल भवन के स्थान 17 करोड़ की लागत से 10 बिस्तरीय अस्पताल बन रहा है। वहीं इन सबके बीच जिले को एक ओर बड़ी सौगात मिली है। अस्पताल परिसर में समाजिक न्याय विभाग की बिल्डिंग के ठीक पीछे 16 करोड़ रूपए की लागत से 4 मंजिला क्रिटिकल केयर यूनिट बनने जा रहा है। इसकी तमाम प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही इसका भूमिपूजन तथा निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। जो आगामी दिनों में स्वास्थ्य व्यवस्था की दिशा में ये कदम कारगर साबित होगा। बता दें कि साधन-संसाधन के अभाव में क्रिटिकल केसों में चिकित्सक मरीजों को इन्दौर, भोपाल, खंडवा व नर्मदापुरम रैफर कर देते हैं। इन सब कमियों को ध्यान में रखकर पहले ट्रामा सेंटर और अब क्रिटिकल केयर यूनिट की सौगात मिली है। इसके मूर्तरूप लेते ही रैफर करने की झंझट से छुटकारा मिलेगा। क्योंकि, क्रिटिकल केयर यूनिट में एडवांस टेक्नालॉजी वाली मशीनों से दुर्घटना सहित अन्य गंभीर मामलों में जिलास्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

40 लाख का जेरिएटिक वार्ड  

अस्पताल परिसर में प्रस्तावित क्रिटिकल केयर यूनिट में बुजुर्गों के लिए जेरिएटिक वार्ड भी तैयार होगा। जिस पर करीब 40 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा अलग से आईसीयू भी बनेगा। साथ ही लगभग 6 हजार वर्गफीट में बनने वाली 4 मंजिला बिल्डिंग में मरीज व उनके परिजनों के सुविधार्थ लिफ्ट भी लगाई जाएगी।

गंभीर मामलों का तुरंत इलाज

इस बारे में सिविल सर्जन डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि एक्सीडेंट सहित अन्य गंभीर मामले तथा हार्ट अटैक व पैरालेसिस जैसी बीमारियों का त्वरित इलाज तथा इमरजेंसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। उन्होंनें दावा किया कि यूनिट बनने से मरीजों को बाहर रेफर करने के मामलों में कमी आएगी।

 

डिजिटल एक्स-रे मशीन का लोकार्पण

जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरंतर विस्तार के बीच शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने अस्पताल में डिजिटल एक्स रे मशीन का लोकार्पण किया। श्री पटेल ने फीता काटकर एक्स-रे मशीन आमजन के हितार्थ लोकार्पित की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोद भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह व सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा सहित विभिन्न विभाग प्रमुख, जनप्रतिनिधि व चिकित्सक उपस्थित थे। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि 56 लाख रूपए की डिजिटल एक्स-रे मशीन से इस काम को गति मिलेगी। मरीजों को एक्स-रे के लिये उन्हें लंबा इंतजार नही करना पड़ेगा। इसके अलावा शहर की चारों दिशाओं में कुल 4 संजीवनी क्लिनिक शुरू हो चुके हैं। जिससे शहर के बाहरी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को छोटे मोटे रोगों का उपचार करीबी केन्द्र पर ही संभव होगा। उन्होंनें यह भी कहा कि जिला अस्पताल में अब सभी रोगों के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर कृषि मंत्री ने मरीजों से सुविधाओं के बारे में चर्चा की।

Views Today: 6

Total Views: 178

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!