– खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का प्रभारी मंत्री सिंधिया ने किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
देवास। प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने देवास जिले के कन्नौद में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्रों का वितरण लाड़ली बहनों के घर पहुँच कर किया। प्रभारी मंत्री सिंधिया ने कन्नौद के वार्ड 14 और 15 में पहुँच कर लाड़ली बहनों को उनके घर पर ‘’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ के स्वीकृति-पत्र प्रदान किये। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने श्रीमती मनु बाई, श्रीमती कुन्ती बाई श्रीमती मीना और श्रीमती रमा बाई सहित अन्य महिला हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र प्रदान किए। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने लाड़ली बहना योजना की हितग्राही आदिवासी महिला श्रीमती मनु बाई के घर भोजन किया। लाड़ली बहन हितग्राहियों से बातचीत कर उनका सुख-दुख जाना। उनके परिवार के साथ बैठे। उन्होंने बच्चों के नाम, उनकी पढ़ाई, पति के कामकाज आदि के बारे में जाना और उन्हें लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को कोई कष्ट न हो, उन्हें कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े इसलिए घर पर ही बहनों को योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। इस दौरान खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी, बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे, पूर्व विधायक ब्रजमोहन धुत, देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, जनपद अध्यक्ष, कन्नौद एवं खातेगांव के नगर परिषद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, एडीएम महेंद्र सिंह कवचे, एएसपी मंजीत सिंह चावला, एसडीएम संदीप शिवा, एसडीएम खातेगांव प्रवीण पाटीदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण
प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें में 6 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से निर्मित कुसमानिया-काकडक़ुई मार्ग, 04 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से कुडगांव खुर्द मार्ग पर जामनेर नदी पर निर्मित पुल, 04 करोड़ 25 लाख रुपये से अधिक की लागत से बरदा से कांकरिया मार्ग पर जामनेर नदी पर निर्मित पुल, 03 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से एमडीआर से राजोदा मार्ग, 66 लाख रुपये की लागत से कुसमानिया से काकडक़ुई मार्ग पर किसनेर नदी पर निर्मित पुल का लोकार्पण एवं 50 लाख रुपए की लागत से कन्नौद नगर परिषद क्षेत्र में बनने वाले विभिन्न मार्गों का भूमि पूजन किया। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने जनपद पंचायत कन्नौद परिसर में पौधा रोपण भी किया। प्रभारी मंत्री श्री सिंधिया ने नए कचरा संग्रहण वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
Views Today: 2
Total Views: 118