खेतों में झूलते तार बने किसानों की मुसीबत
अनोखा तीर, मसनगांव। कांकरिया सब स्टेशन से सालाबेड़ी ग्राम की ओर जाने वाली लाइन के तिरछे खंबे दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा कुछ साल पहले सालाबेड़ी तथा डोमनमऊ गांव में खेत वाली लाइन तथा गांव वाली लाइन अलग-अलग करने के पश्चात स्टेट हाईवे से लेकर सालाबेड़ी मार्ग तक बिजली के खंबे लगाए गए थे। जिनमें तार खींचकर बिजली चालू की गई थी परंतु यह लाइन शुरू होने के साथ ही बंद हो गई । क्योंकि खंबे पर लगे तार चोरों के द्वारा निकाल लिए गए थे, जिसके पश्चात से यह लाइन पूर्ण रूप से बंद पड़ी हुई है, लेकिन खेतों में गड़े खंबे तथा उस जगह पर तार खींचे होने से जगह-जगह तार लटक रहे हैं तथा बिजली के खंबे फिर से होकर दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। ग्राम के किसान श्याम बांके के खेत के पास गड़ा खंबे कभी भी गिर सकता है, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वहीं अमित छलौत्रे के खेत से निकली हुई खेत वाली लाइन के तार झूल रहे हैं। किसान के लिए झूलते तार मुसीबत बने हुए हैं। क्योंकि तार झूलने से करंट लगने का भय बना रहता है, किसान द्वारा विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को तार खींचने के लिए कई मर्तबा कहा जा चुका है, परंतु सुनवाई नहीं होने से किसान को फसल कट आते समय सावधानी रखना पड़ती है। इसी प्रकार सालाबेड़ी मार्ग की ओर जाने वाली लाइन में जगह-जगह तार लगे हुए हैं, जो कहीं पर झूल रहे तो कहीं पर लटक रहे हैं। जिससे दुर्घटना का भय बना हुआ रहता है। ग्रामीणों ने विद्युत वितरण कंपनी से खंबों को सीधा करने या निकालने की मांग की है।
Views Today: 2
Total Views: 52