ग्रीष्मकालीन एवं आवासीय खेल प्रशिक्षण शिविर का गत दिवस स्थानीय मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, जिला भाजपा अध्यक्ष आदित्य शुक्ला, नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील सहित खेल संघ के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल प्रशिक्षण शिविर में सीखी गई खेलों की बारीकियों का बेहतर अभ्यास करें एवं भविष्य में राज्य, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाएं। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती कुरील ने बताया कि आवासीय प्रशिक्षण शिविर में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस की पहल पर जिला खेल और युवा कल्याण विभाग, जनजातीय कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से खिलाडिय़ों को सारी सुविधाएं प्रदान की गई। इसी प्रकार खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में 8 खेलों में प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सभी खेलों के खिलाडिय़ों, छात्रावास अधीक्षकों, प्रशिक्षकों, पीटीआई प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बुमरिंग खिलाडिय़ों द्वारा देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति भी दी गई।
Views Today: 2
Total Views: 48