खंडवा-अकोला ब्रॉड गेज कन्वर्जन कार्य के अंतर्गत खंडवा से गुड़ी के बीच साउथ सेंट्रल रेलवे ने पूर्व में रेलवे ने पुरानी पटेरिया बिछा दी थी। अब भिलाई प्लांट से 260 मीटर लंबी पटरिया लाई गई है जिसको मालगाड़ी के सहायता से खंडवा से गुड़ी के बीच उतारा जा रहा है।
खंडवा अकोला गेज कन्वर्जन कार्य के अंतर्गत खंडवा से गुड़ी के बीच 35 किलोमीटर ब्रॉड गेज रेल पटेरिया बिछाई गई है। पूर्व में 35 से 40 फीट की पटरिया बिछाई गई थी।
अब रेलवे द्वारा भिलाई प्लांट से 260 मीटर लंबी पटेरिया मालगाड़ी की सहायता से खंडवा ला रहा है इसका पहला रैक खंडवा पहुंचा। अभी तीन रैक और पटरियां लेकर आने वाले हैं। यह पटरिया खंडवा से मथेला, मथेला से खंडवा बाईपास स्टेशन के रास्ते खंडवा के लालचौकी रेल मार्ग से होकर खंडवा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से लोहारी नाका अबाना नदी पुल से होकर बामनगांव, मोरदड, गुड़ी तक यह नई पटेरिया मालगाड़ी से उतारी जा रही है।
साउथ सेंट्रल रेलवे नांदेड़ के डिप्टी चीफ इंजीनियर योगानंद बाबू ने बताया कि खंडवा से गुड़ी के बीच 35 किलोमीटर नई पटेरिया इस माह में बिछा दी जाएगी। रेलवे का निर्माण विभाग खंडवा से आमला खुर्द के बीच 54 किलोमीटर ब्रॉड गेज रेल मार्ग बिछाने का कार्य तेज गति से कर रहा है। खंडवा से गुड़ी के बीच रेल पटरियां बिछाई जा रही हैं तथा प्लेटफार्म के निर्माण भी किए जा रहे हैं। इस कार्य को जुलाई अगस्त तक करने का पूरा करना है इसके साथ ही गुड़ी से आमलाखुर्द के बीच 20 किलोमीटर का कार्य भी किया जा रहा है जिसमें पुल पुलिया सहित अर्थ वर्क का कार्य किया जा रहा है।
यह भी कार्य सितंबर अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इस वर्ष के अंत के पूर्व खंडवा से आमला खुर्द 54 किलोमीटर गेज कन्वर्जन तथा प्लेटफार्म के निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। खंडवा से गुड़ी के बीच पटरिया बिछाने का कार्य एवं प्लेटफार्म के कार्य पूर्ण होने पर ही सीआरएस निरीक्षण कराया जाएगा। खंडवा से आमला खुर्द के कार्य को साउथ सेंट्रल रेलवे निर्माण विभाग पूरी तेज गति से कर रहा है।
Views Today: 2
Total Views: 66