खंडवा- लाडली बहना योजना अंतर्गत 10 जून से प्रदेश की लाखों महिलाओं के खाते में 1 हजार रूपए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक कर योजना का शुभारंभ करेंगे। पूरे जिले में लगभग सवा दो लाख लाडली बहनों के फार्म स्वीकृत किए गए हैं। खंडवा नगर निगम अंतर्गत 25000 से भी ज्यादा लाडली बहना को इसका लाभ प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पूरे प्रदेश भर में लाडली बहना के स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण कार्य शुरू हो चुका है।
समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि 10 जून को सभी महिलाओं के खाते में 1 हजार रूपए की राशि ऑनलाइन जमा होगी। 1 वर्ष के अंदर प्रत्येक महिला को 12 हजार रूपए की राशि प्राप्त होगी। प्रमाण पत्र वितरण कार्य को लेकर नगर निगम सभागार में खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर अमृता अमर यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
तत्पश्चात बांबे बाजार वार्ड में ढोल ढमाकों के साथ पहुंचकर लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र बहनों का स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर विधायक व महापौर ने वार्ड पार्षद सोमनाथ काले के साथ वार्ड की महिला रानू जगताप, मालती राठौर, गायत्री कन्नौजे, संगीता प्रजापति, रजनी बावने, भारती राठौर, रुखसाना रंगरेज, तरन्नुम लोदी सहित 25 महिलाओं को लाडली बहना के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर लाडली बहनों ने भी अतिथियों का स्वागत किया। नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड में अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे।
Views Today: 2
Total Views: 64