ग्राम पिपलिया में क्लस्टर क्रेडिट कैम्प संपन्न

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। बैंकर्स और उद्योग विभाग द्वारा गुरूवार को विकासखण्ड खिरकिया की ग्राम पंचायत पिपलिया में क्लस्टर स्तरीय क्रेडिट कैम्प आयोजित किया गया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हरदा ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के तहत 3 प्रकरणों में कुल 4.10 लाख की सहायता राशि वितरित की गई। उन्होने बताया कि इस दौरान समूह बैंक लिंकेज के तहत 2 प्रकरणों में 2.50 लाख तथा भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के तहत 1 प्रकरण में 1.60 लाख वितरण किए गए। इसके अलावा समूह बैंक लिंकेज के तहत 3 प्रकरणों में 18 लाख रूपये, पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 3 प्रकरणों में कुल 2.61 लाख रूपये, भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के तहत 1 प्रकरण में 2 लाख के प्रकरण स्वीकृत किए गए। शिविर में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत 42 आवेदनों में 62.02 लाख रुपए के प्रकरण तैयार कराए गए।

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!