अनोखा तीर, हरदा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आगामी 10 जून को चयनित महिलाओं के खाते में एक-एक हजार जमा कराए जाएंगे। इस योजना के तहत चयनित महिलाओं को गुरूवार को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। नगर पालिका हरदा के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, कलेक्टर ऋषि गर्ग, जिला भाजपा अध्यक्ष अमरसिंह मीणा व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग संजय त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद थे। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमेड़िया ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में तो सुधार होगा ही, साथ ही परिवार में महिलाओं का सम्मान भी बढ़ेगा और गरीब परिवार की महिलाएं इस एक हजार रुपए प्रतिमाह नियमित आय प्राप्त होने से अपनी व अपने परिवार की आवश्यकता की पूर्ति कर सकेंगी। जिला भाजपा अध्यक्ष अमरसिंह मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। लाड़ली बहना योजना से प्राप्त राशि को महिलाएं अपनी जरूरत के अनुसार खर्च कर सकेंगी।
महिलाओं को घर पर जाकर दिए स्वीकृति पत्र
कार्यक्रम संपन्न होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शहर के वार्ड 12 में श्रीमती श्वेता बंसल और श्रीमती लक्ष्मी मालवीय के घर जाकर लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमेड़िया ने दोनों महिलाओं को बधाई दी और बताया कि उनके खाते में 10 जून को एक हजार रुपए शासन द्वारा जमा कराए जाएंगे, जो कि हर माह जमा होते रहेंगे।
Views Today: 6
Total Views: 36