21 वर्ष की सेवा पूर्ण …वीर जवान की अगुवाई में सम्मान यात्रा कल

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। हंडिया तहसील क्षेत्र के साल्याखेड़ी में देश के वीर जवानों के घर-परिवार में खुशियों का तांता लगा है। देश की सीमाओं की हिफाजत करते समय अपनी प्राण न्यौछार करने वाले शहीद दीपसिंह चौहान का भाई बीएसएफ इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह चौहान अपना संकल्प पूरा कर 3 जून को अपने गांव व बचपन के दोस्तों के बीच लौट रहे हैं। जिसके चलते साल्याखेड़ी समेत आसपास के गांवों में त्यौहार जैसा वातावरण है। वहीं इधर, करणी सेना, राजपूत परिषद सहित अन्य संगठन वीर जवान के सम्मान में भव्य यात्रा निकालेंगे। जिसकी समस्त तैयारियां अंतिम चरण में है। करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि वीर जवान के सम्मान में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर यात्रा को सफल बनाएं।

इन स्थानों पर दी सेवाएं

बता दें कि सेवानिवृत्त बीएसएफ इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह चौहान १९३ बटालियन अपनी 21 साल की देशसेवा का संकल्प पूरा कर गृहग्राम पधार रहे हंै। इस बीच उन्होंने श्रीनगर का लाल चौक, छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र, जम्मू कश्मीर, मणिपुर एवं शिलांग जैसी अति संवेदनशील स्थानों पर पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाई है। जिससे प्रदेश व देश के अलावा जिले का नाम गौरान्वित हुआ है।

सम्मान यात्रा की तैयारी

करणी सेना के अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत ने बताया कि वीर जवान के स्वागत के लिये 3 जून को सुबह 9 हरदा रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होंगे। यहां पूरी गर्मजोशी के साथ श्री चौहान का स्वागत किया जाएगा। यही से सम्मान यात्रा प्रारंभ होगी, जो रेलवे स्टेशन से नारायण टाकीज़, चांडक चौराहा, प्रताप टॉकीज, काली मंदिर होते हुए महाराणा प्रताप चौक तथा यहां से राजपूत छात्रावास में सभा के साथ यात्रा का समापन किया जाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!