हम्मालों के हितार्थ की गई घोषणा से मजदूरों में हर्ष

schol-ad-1

मजदूर संगठन ने कृषि मंत्री का आभार माना, कहा….

 

अनोखा तीर, हरदा। क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने हाल ही में टिमरनी एवं उज्जैन मंडी में हम्माल और तुलावटी मजदूरों के हितार्थ की गई घोषणा से प्रदेशभर के मजदूर एवं मजदूर संगठनों में हर्ष है। इसको लेकर कृषि उपज मंडी मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वैद्य के नेतृत्व में हम्माल-तुलावटियों ने कृषि मंत्री कमल पटेल के गृहग्राम बारंगा पहुंचकर उन्हें धन्यवाद पत्र सौंपा, वहीं उनके प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं श्री पटेल को फूलमाला पहनाकर खुशी का इंजहार किया। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब, मजदूर और किसान समेत हर एक वर्ग की सरकार है। जो सबका साथ – सबका विकास तथा सबका विश्वास का ध्येय रखकर काम करती है। वहीं अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान की दिशा में सोचती है। इस अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने मजदूर संघ के पदाधिकारी व सदस्यों को आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र घोषणाओं पर अमल प्रारंभ करेंगे। जिसका प्रदेशभर के हम्माल-तुलावटी मजदूरों को लाभ मिलेगा। अंत में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वैद्य ने कृषि मंत्री श्री पटेल को बताया कि यदि तुलावतियों के हस्ताक्षर से तौल पर्ची जारी होती है तो किसानों को इसका फायदा मिलेगा। इसके अलावा उन्होंनें तुलावटी और हम्माल के लाइसेंस में पुलिस वेरिफिकेशन की बाध्यता को शिथिल करने की मांग दोहराई। इस दौरान संघ के प्रमुख पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में हम्माल-तुलावटी मौजूद रहे।

Views Today: 2

Total Views: 74

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!