कांग्रेस की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार, जिला प्रभारी अजय ओझा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल की सहमति से ब्लॉक कांग्रेस सोनतलाई के अध्यक्ष सुरेन्द्र विश्नोई ने ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन किया है। जिसमें हरिओम मांजु को उपाध्यक्ष, श्याम देवड़ा उपाध्यक्ष, सुरेश मांजु महासचिव, गणेश कलम महासचिव, रूपसिंह चौहान सचिव, राकेश कोदर सचिव, मदनलाल देवड़ा सचिव, नवलसिंह बघेल , सचिव, शीतल गुर्जर सचिव, अखिलेश पटेल सचिव भुरेलाल विश्नोई सचिव, दुर्गेश गुर्जर सचिव, राजेश लोल सचिव, रोहित विश्नोई सचिव, रोहित बघेल सचिव, सौरभ विश्नोई सचिव, सुशील डाकले सदस्य, मोहित सबलिया सदस्य, रूपसिंह कलम सदस्य, रामविलास सदस्य, बाबलू ठाकुर को सदस्य नियुक्त किया है। नियुक्ति पर पूर्व विधायक डॉ.आरके दोगने, हेमंत टाले, आदित्य गार्गव, आनंद पटेल, हीरालाल पटेल, आत्माराम पटेल, सुभाष पटेल, लक्ष्मीनारायण पंवार, श्यामलाल बाबल, रामसहोदर पवार, शिवनारायण झुरीया, भूपेश बाबल, अनिल विश्नोई खेड़ा, राकेश बेनीवाल सहित समस्त कांग्रेसजनों ने बधाई प्रेषित की है।

Views Today: 6

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!