कृषि मंत्री ने पुल निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार करने के दिए निर्देश  

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुरूवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान ग्राम बिछोलामाल के ग्रामीणों ने उनसे कहा कि बिछोलामाल से खरदाना के बीच अजनाल नदी पर पुल निर्माण कराया जाए क्योंकि अजनाल नदी पर पुल न होने की वजह से स्थानीय ग्रामीणों को लगभग 25 किलोमीटर घूमकर हंडिया मुख्यालय जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कृषि मंत्री श्री पटेल को बताया कि अजनाल नदी पर पुल न होने से लगभग 30 से 35 गांव के किसान परेशान होते है। किसानों की मांग पर मंत्री श्री पटेल ने सेतु निगम के अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए कि ग्राम बिछोला माल से खरदाना के बीच पुल निर्माण के लिए शीघ्र ही सर्वे करवाकर एस्टीमेट तैयार करवाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मंडी निधि मद से पुल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की जाएगी।

ग्रामीणों की सुनी समस्या, मूंग फसल का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत कृषि मंत्री श्री पटेल ने ग्राम बारंगा व बिछोला माल में ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्रामीण को उसकी पात्रता के अनुसार शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाए तथा कोई भी ग्रामीण सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे। ग्राम बिछोला में कृषि मंत्री श्री पटेल ने किसान प्रहलाद पटेल के खेत में मूंग की फसल का निरीक्षण किया।

Views Today: 2

Total Views: 32

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!