आमने-सामने से बाईकों की भिड़ंत, एक की मौत

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। बीती रात इन्दौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर संदलपुर के पास दो बाईक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। जिसके चलते एक बाईक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात 9 बजे के आसपास की है। इसके तुरंत बाद राहगिरों की मदद से घायलों को खातेगांव अस्पताल फिर वहां से हरदा जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने तीनों का इलाज शुरू कर दिया था। लेकिन, देर रात एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हंडिया थानाक्षेत्र के खरदना निवासी मानसिंह पिता छीतर, सूरज पिता निर्भयसिंह एवं 12 साल का पंकज पिता गजराज नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम सोनखेड़ी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर रात 8 बजे घर के लिये वापस रवाना हो गए थे। इस दौरान संदलपुर नदी के पुल के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की सीधी भिंडत हो गई। घटना में बाईक सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों को राहगिरों की मदद से खातेगांव उप स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हरदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रात दो बजे के आसपास मानसिंह की मृत्यु हो गई। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय मानसिंह को सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। वहीं दो अन्य सूरज और पकंज का इलाज चल रहा है।

Views Today: 2

Total Views: 40

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!