देवास – केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा हर घर को मिले जल, इसके लिए
“जल जीवन मिशन” चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से अब ग्रामीणों क्षेत्रों में जहां पहले
कभी पानी लाने के लिए कई कठिनाईयों को सामना करना पड़ता था, लेकिन “जल जीवन
मिशन” के माध्यम से अब घरों नल के माध्यम से पानी आ रहा है।
“जल जीवन मिशन” के माध्यम से बागली ब्लॉक के ग्राम लिम्बोदा में हर घर न से
जल आ रहा है। ग्राम में 539 परिवार निवास करते है। ग्राम की जनसंख्या 2687 है। ग्राम में
एक समय ऐसा था जब पानी के लिये ग्रामवासियों को बहुत संघर्ष एवं कठनाईयों का सामना
करना पडता था। ग्रामवासियों को ग्राम से दूर कुओं, बावडीयों एवं हेण्ड़पम्प से पानी लाना पडता
था। जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित महिलायें होती थी।
ग्राम लिम्बोदा में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिये जल जीवन मिशन के
अंन्तर्गत नल जल योजना में 01 करोड 14 लाख 03 हजार रूपये की लागत से पानी वितरण
नेटवर्क का निर्माण किया गया। जिसमें 01 लाख लीटर की क्षमता की उच्चस्तरीय टंकी एवं 20
हजार क्षमता का सम्पवेल का निर्माण किया गया है। योजना में 03 नलकुप एवं 5975 मीटर
पाईप लाईन के माध्यम से ग्राम के प्रत्येक परिवार को नियमित और शुद्ध जल नल के माध्यम
से मिल रहा है।
ग्राम पंचायत सचिव श्रीराकेश वैष्णव ने बताया कि ग्राम में वर्तमान में जल जीवन
मिशन के अंतर्गत भारत सरकार की नल जल योजना संचालित है। नल जल योजना के पूर्व
ग्राम की महिलाओं को लगभग 03 से 04 घंटे पानी की व्यवस्था जुटाने में लग जाते थे।
ग्रामवासियों को दूर कुओं, बावडियों एवं हेण्ड़ पम्प से पानी लाना पडता था, वहां नम्बर लगाना
पडता था। जब से नल जल योजना आई ग्राम में खुशी की लहर दौड पडी और वर्तमान में सभी
परिवारों को नल जल योजना के माध्यम से जल की आपूर्ति की जा रही है। ग्राम में पेयजल
की व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिये 60 रूपये प्रति परिवार जल कर लेना भी प्रारंभ कर
दिया है।
ग्राम की श्रीमती शारदा बाई ने बताया की ग्राम में पहले पेय जल की बहुत समस्या थी।
पहले कुंडी से पानी खीच-खीच कर लाईन लगाकर बडी दूर-दूर से लाना पडता था, परंतु अब
हमारे ग्राम में नल जल योजना आ चुकी है। जिससे पेयजल की सुविधा पर्याप्त मात्रा में हो गयी
है। इस योजना से हमारे ग्राम को जोडने के लिये में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान का हृदय से धन्यवाद।
सहायक यंत्री हेमन्त सेठी ने बताया कि ग्राम लिम्बोदा विकासखण्ड बागली का
पेयजल समस्या से ग्रसित ग्राम था, जिसमें कोई पेयजल स्त्रौत उपलब्ध नहीं थे। ग्राम की
पेयजल की व्यवस्था पूरी तरह से हैड पंप पर आधारित थी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत
लो.स्वा.यां. विभाग के द्वारा ग्राम की कार्य योजना बनाई गई और उसे क्रियान्वयन किया गया।
योजना के संचालन से ग्रामवासियों में हर्ष का वातावरण है।
ग्राम में नलजल योजना के संचालन, नियमित क्रियान्वयन के लिये लो.स्वा.यां. विभाग
के द्वारा ग्रामवासियों को पेयजल शुद्धता की जांच के लिये प्रशिक्षण भी दिया गया एवं ग्राम
सभा के माध्यम से ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है। पेयजल उप
समिति में 11सदस्य है। साथही पेयजल का परीक्षण भी करती है एवं ग्रामवासी पंचायत में
नियमित प्रति परिवार 60 रूपये जलकर भी जमा कर रहे है। विभाग के कार्यपालन यंत्री,
सहायक यंत्री, उप यंत्री, जिलासलाहाकार एवं विकासखण्ड समन्वयक के माध्यम से समय-समय
पर योजना का निरीक्षण एवं मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
Views Today: 2
Total Views: 176