जिला क्षय केन्द्र एवं सुभिक्षा प्लस परियोजना के द्वारा जेल पर टीबी/एचआईवी/नशामुक्ति जागरूकता एवं जॉच शिविर आयोजित

schol-ad-1

आज   जिला क्षय केन्द्र एवं सुभिक्षा प्लस परियोजना के द्वारा जेल पर टीबी/एचआईवी/नशामुक्ति जागरूकता एवं जॉच शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में डॉ0 मृत्युजय गेहलोद चिकित्सा अधिकारी,  राघव गोहा एसटीएस,  शाकिर अली पीपीएम एवं  राजू कलम ओआरडब्ल्यू द्वारा  मनीष साध जेल फार्मासिस्ट के सहयोग से 50 बंदियों का एचआईवी एवं टीबी 04एस स्क्रीनिंग की गई, जिसमें एचआईवी का कोई भी बंदी पॉजिटिव नही पाया गया।
11 बंदियों के टीबी जॉच के सेम्पल लिए गए।
जागरूकता हेतु डॉ0 गेहलोद द्वारा टीबी एवं नशामुक्ति के संबंध में बंदियों को विस्तृत जानकारी दी गई एवं सुभिक्षा के तहत नर्मदापुरम से आये  साकिर अली, पी.पी.एम. द्वारा एचआईवी एड्स एवं योन रोगों के बारे में बंदियों को कारण/निदान की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । साथ ही बंदियों को मनोरंजन गतिविधि के तहत लूडो/सांप सीडी प्रदाय करते हुए खेल का भी आयोजन किया गया।    एम.एस.रावत, जेल अधीक्षक द्वारा आभार व्यक्त किया गया। स्टॉफ उपस्थित रहा।

Views Today: 2

Total Views: 64

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!