आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा उत्सव 2023 का आयोजन

schol-ad-1

खरगोन :- शहर के बीटीआई रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में युवा उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन में विभिन्न विधाओं में युवाओं ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खरगोन- बड़वानी लोकसभा क्षेत्र सांसद गजेंद्र  पटेल ने कहा कि युवाओं में न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी अपना नाम बनाने की क्षमता है।

उन्होंने युवाओं को भारत सरकार के द्वारा कराए जा रहे युवा उत्सव कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। विशेष अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापू सिंह परिहार ने भी युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर खरगोन का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी गई। युवा समाजसेवी रवि जायसवाल भी उपस्थित रहे।जिला युवा अधिकारी ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा पूरे भारत में उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पांच प्रण पर आधारित 5 प्रतियोगिता आयोजित की जा रही। इसमें युवाओं को नगद पुरस्कार भी दिया जा रहा है। कविता, चित्रकला, मोबाइल, फोटोग्राफी में प्रथम एवं द्वितीय विजेता राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे, भाषण एवं लोक नृत्य में  प्रथम टीम राज्य स्तर पर जाएगी। राज्य स्तर पर जीतने वाली टीम राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेगी।

यह रहे निर्णायक

कार्यक्रम में कविता विधा के निर्णायक के रूप में राजेंद्र गुप्ता, राकेश यादव, मोहन परमार रहे। चित्रकला में डॉ विजयलक्ष्मी साठे, डॉ. अनीता शुक्ला, दीपक यादव रहे। मोबाइल फोटोग्राफी के निर्णायको के रूप में फोटोग्राफर सूरज पाल, विनोद गोले एवं संजय कोचक रहे। सामूहिक नृत्य में निर्णायको के रूप में आनंद विभाग जिला समन्वयक केबी मनसारे, दीवान सिंह सोलंकी, भानु प्रताप रहे। भाषण प्रतियोगिता में अखिलेश शुक्ला, आशीष गुप्ता, जितेन कामले रहे।

यह रहे विजेता

प्रतियोगिता में प्रथम शिवानी पटेल, द्वितीय हर्षित पटेल एवं तृतीय राज नंदिनी सोलंकी रही। भाषण में तृतीय देवांश बोरगांवकर, द्वितीय मोहिनी कुशवाहा एवं प्रथम प्राची पाल रही। फोटोग्राफी में प्रथम लता कानसे, द्वितीय शिव वर्मा, तृतीय श्रेया सेन रही। कविता प्रतियोगिता में प्रथम नेहल कुशवाह, द्वितीय अंकित यादव एवं तृतीय अखिलेश पाटिल रहे। लोकमित्र टीमों में प्रथम चेतना मंडलोई डांस ग्रुप गोगावां, द्वितीय माहिष्मती लोक संस्थान कला केंद्र महेश्वर तृतीय जयसूर्या डांस ग्रुप झिरनिया रहा। कार्यक्रम में मेघा स्व. सहायता समूह  एवं जन अभियान परिषद द्वारा स्टाल लगाई गई, जिसमें समूह की महिलाओं द्वारा घर पर बनाए गए उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई गई। सांसद ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की गई।

Views Today: 2

Total Views: 78

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!