खण्डवा – जिला जनसंपर्क कार्यालय खंडवा में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 राजेन्द्र काशिव 38 वर्ष की सुदीर्घ सेवा के पश्चात आज सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जनसम्पर्क अधिकारी कुमार शानू देवड़िया ने शॉल, श्रीफल से सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर पत्रकार देवेन्द्र जायसवाल, मनीष करे, हर्षभान तिवारी, रवि जायसवाल, अखिलेश ठाकुर, हरेन्द्र नाथ ठाकुर, संजय राठी, शैलेश पालीवाल ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान व्ही.एस. मण्डलोई, नरेन्द्र प्रजापति, सोहन वर्मा, बलीराम सोलंकी, महेश गायकवाड़ सहित विभिन्न पत्रकार मौजूद थे।
इससे पूर्व संभागीय जनसंपर्क कार्यालय इंदौर में संयुक्त संचालक जनसम्पर्क इंदौर डॉ. आर.आर. पटेल ने निष्ठापूर्ण सेवाओं के लिए श्री काशिव की सराहना की। संभागीय कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने शॉल श्रीफल और पुष्पहार से उनका अभिनंदन किया।
उल्लेखनीय है कि राजेन्द्र काशिव ने जनसंपर्क विभाग में 18 मार्च 1985 से अपनी सेवाएँ प्रारंभ की। लगभग अड़तीस वर्षों के सेवा काल में वे भोपाल, रायपुर, होशंगाबाद और खंडवा में पदस्थ रहे।
Views Today: 2
Total Views: 40