डीएफओ सीहोर डाबर ने एसपी को लिखित दी सूचना
गणेश पांडे,भोपाल। सीहोर वन मंडल के बुधनी परिक्षेत्र का एक दलित बीट गार्ड 27 मई से लापता है. गायब होने से पहले बीट गार्ड ने हस्तलिखित आत्महत्या करने की चिट्ठी व्हाट्सएप पर वायरल कर वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सकते में डाल दिया है. गौरतलब यह है कि डीएफओ सीहोर एमएस डाबर लापता होने के तीसरे दिन पुलिस अधीक्षक को लिखित सूचना देकर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर ली.
सीहोर वन मंडल के वन परीक्षेत्र बुधनी अंतर्गत डूंगरिया बीट में पदस्थ वनरक्षक काशीराम अहिरवार ने लापता होने से पहले थाना प्रभारी शाहगंज के नाम पत्र लिखकर आत्महत्या करने की सूचना दी है. इस पत्र में दलित वनरक्षक काशीराम ने लिखा है कि मानसिक प्रताड़ना दिए जाने के कारण आत्महत्या करने जा रहा है. अपने सुसाइड नोट में उल्लेख किया है कि डिप्टी रेंजर अवध नारायण इवने कक्ष क्रमांक 6690 पहाड़ी से मुरम की खुदाई मुन्ना महाराज के लिए करवा रहे हैं. वनरक्षक ने यह भी लिखा है कि पहाड़ी से मुरम की अवैध उत्खनन करवाकर उससे एकत्रित धनराशि से डिप्टी रेंजर अवध नारायण ने 3 एकड़ जमीन भी खरीदी है. पत्र में अहिरवार ने लिखा है कि इस खनन को रोकने का प्रयास किया तो मेरे खिलाफ झूठा प्रकरण बनवाकर निलंबित करा दिया गया. इस पत्र में यह भी लिखा है कि डिप्टी रेंजर अवध नारायण इवने, मुन्ना महाराज और सुमित शर्मा से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर रहा हूं.
पत्र को वायरल करने के दिन से ही गायब
वनरक्षक अहिरवार ने पत्र को वन कर्मियों के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल करने के बाद से ही गायब हो गया है. उसके गायब होने के तीसरे दिन सीहोर डीएफओ एमएस डाबर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सूचना दी है. डीएफओ ने पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि वनरक्षक काशीराम अहिरवार सुसाइड नोट व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल करने फरार है. इस संबंध में उनकी पत्नी एवं उनके परिवार से संपर्क कर उनकी तलाश की गई किंतु उनके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है. कि उनकी पत्नी ने भी अनभिज्ञता बताई है. लापता वनरक्षक की पत्नी शीला अहिरवार ने 28 मई को थाना शाहगंज में पति के लापता होने की एफआईआर दर्ज कराई है. इस संबंध में बुधनी एसडीओ का कहना है कि काशीराम अहिरवार और डिप्टी रेंजर अवध नारायण दोनों पड़ोसी हैं. दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसके पहले तीन बार विवाद के चलते शाहगंज थाने में एक-दूसरे के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई थी. एसडीओ ने बताया कि रेंजर की रिपोर्ट के आधार पर डीएफओ डाबर ने 25 तारीख को निलंबित कर दिया था उसके बाद से ही अहिरवार सुसाइड नोट वायरल करने के बाद से फरार है.
इनका कहना है
बीट गार्ड अहिरवार की खोज की जा रही है. उसके मोबाइल का आखरी लोकेशन भोपाल और बाड़ी बरेली का मिला है. पुलिस खोजबीन कर रही है. अहिरवार ने अपने सुसाइड नोट में जिस पहाड़ी से मुरम निकालने का उल्लेख किया है, वह राजस्व भूमि है।
राजेश खरे,
सीसीएफ भोपाल
Views Today: 2
Total Views: 68