यह बात गलत है….

schol-ad-1

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र घंटाघर का दृश्य है। जहां लोगों के चलने-फिरने के लिये छोड़ी गई जगह पर अस्थायी अतिक्रमण देखने को मिला। ऐसा अन्य जगहों पर भी देखने को मिल जाएगा। जिसके चलते बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थाएं पनपना लाजमी है। जानकारी के अनुसार बाजार क्षेत्र में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या को लेकर यहां के व्यापारी कई स्तरों पर प्रभावी प्रयास कर चुके हैं। परिणाम स्वरूप अतिक्रमण के विरूद्ध राजस्व एवं नपा के संयुक्त दल ने कार्रवाई की थी। इस दौरान चूने की लाइन डालकर दुकानदारों को हद में रहने की सख्त हिदायत दी थी। वहीं आगे से ऐसा पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया था। इसके कुछ महिनें तक व्यवस्था में सुधार दिखा। लेकिन धीरे-धीरे फिर वही अतिक्रमण का जाल फैलने लगा है। जिसका सर्वाधिक असर यहां पहुंचने वाले लोगों को खासकर ग्रामीणों को खासी असुविधाओं से गुजरना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर इन सब कमियों को देखकर लोग दो टूक कहना नही चूकते, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 62

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!