अनोखा तीर, हरदा। प्रदेश शासन की लाड़ली बहना योजना में सभी दावे-आपत्तियों का निराकरण होने पश्चात 1 जून को हितग्राहियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतिम चरणों में भुगतान शुरू होने के पहले आए सभी दावे-आपत्तियों का निराकरण कर लिया गया है। महिलाओं के आधार नंबर, अपडेशन, बैंक खातों से लिंक, मोबाइल नंबर अपडेट, डीबीटी नहीं होने के कारण दावे-आपत्तियां आईं थीं। कई आवेदन ऐसे पाए गए, जिनमें तकनीकी कारणों से त्रुटियां पाई गई थीं। उनका सुधारीकरण कर लिया गया है। सभी महिलाओं को केंद्रों पर बुलाकर आवेदनों की त्रुटियां भी सुधारी गई हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार 10 जून से महिलाओं के खातों में एक हजार रुपए की राशि सीधे स्थानांतरित की जाएगी। इसके लिए हितग्राहियों की अंतिम सूची का प्रकाशन नगर निकाय और पंचायत कार्यालयों में किया जाएगा।
Views Today: 4
Total Views: 38