अनोखा तीर, हरदा। माध्यमिक शिक्षा मंडल का परिणाम घोषित होते ही प्रदेश के सभी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए कॉलेज प्रबंधनों ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है। प्रवेश के लिए 28 जून से 31 जुलाई तक 3 चरण में सीएलसी राउंड होंगे। उसके बाद अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें छात्रों को पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया में पंजीयन हेतु 19 दिन का समय दिया है। इसमें स्नातक के छात्र 12 जून और स्नातकोत्तर में 13 जून तक ई-प्रवेश पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
कालेजों में खुलेगी हेल्पडेस्क
पिछले कुछ वर्षों में लगातार प्रवेश प्रक्रिया में विलंब होता रहा है। इस वर्ष कहा है कि समय पर प्रवेश देकर छात्रों की कक्षाएं भी शुरू होंगी। ताकि शैक्षणिक कैलेंडर अनुसार परीक्षा एवं परिणाम भी जारी हो सकें। इसके लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। साथ ही सभी कालेजों से कहा गया है कि जिन छात्रों का ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन नहीं हो पाएगा। उनके लिए कालेज स्तर पर हेल्प डेस्क खोलकर मदद पहुंचाई जाएंगी।
सत्यापन के लिए नहीं लगेगी लाइन
छात्रों को दस्तावेज सत्यापन के लिए लाइन में नहीं लगना पड़े। इसके लिए बड़ी संख्या में विभाग ने प्रोफेसर्स और कम्प्यूटर आपरेटर्स को तैनात किया गया है। छात्रों की त्रुटि होने पर ऑनलाइन शुल्क जमा कर पूर्व महाविद्यालय के हेल्प सेंटर से सुधार कर सकेंगे और पुन: विकल्प का चयन कर सत्यापन की प्रक्रिया कर सकेंगे। स्नातक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और विषय समूह का विकल्प छात्र 25 मई से 12 जून तक दे सकेंगे। दस्तावेजों के सत्यापन 15 जून तक होंगे। प्रथम चरण की सीट आवंटन 19 जून को होगी। शुल्क जमा करने का समय 19 से 23 जून तक रहेगा। स्नातकोत्तर पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन और विषय समूह का विकल्प छात्र 26 मई से 13 जून तक दे सकेंगे। दस्तावेजों के सत्यापन 16 जून तक होगा। पोर्टल पर कट आफ प्रदर्शन एवं प्रथम चरण की सीट आवंटन 20 जून को होगा। जुलाई तक होगा सीट आवंटन सूचना शुल्क जमा करने का समय 20 से 24 जून तक बोर्ड पर 18 एवं 19 जुलाई को होगा। अपग्रेडेशन से खाली सीटों पर प्रवेश 22 जुलाई तक प्रवेश शुल्क जमा और शुल्क 26 से 30 जून तक जमा होंगे।
3 चरण में चलेगा सीएलसी राउंड
प्रथम चरण आनलाइन प्रवेश का रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही सीएलसी की प्रक्रिया शुरू होगी। यूजी की 19 और पीजी की 20 से 28 जून तक रजिट्रेशन एवं विकल्प चयन दस्तावेजों का सत्यापन 20 जून से एक जुलाई तक होगा। सीट आवंटन सूचना बोर्ड पर तीन एवं चार जुलाई को होगा। आरक्षित श्रेणी के छात्र नहीं होने की दशा में सीटें अपडेट हो जाएंगी। 14 जुलाई तक प्रवेश शुल्क जमा होंगे। द्वितीय चरण सीएलसी दूसरे चरण में यूजी और पीजी के लिए सात से 12 जुलाई तक रजिट्रेशन एवं विकल्प चयनए दस्तावेजों का सत्यापन 15 कराए जाएंगे।
Views Today: 2
Total Views: 116