अनोखा तीर हरदा। देश एवं प्रदेश के मशहूर सयाजी होटल्स ग्रुप ने हाल ही एनराइज होटल लॉन्च किया है। इसका शुभारंभ प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा फीता काटकर किया गया। इस होटल में आज के दौर के अनुकूल सुरुचिपूर्ण साज-सज्जा और आधुनिक आरामदेह सुविधाएं उपलब्ध हैं। होटल में 36 सुव्यवस्थित कमरे हैं। यहां से शहर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों, वित्तीय संस्थानों और दर्शनीय स्थलों तक पहुंच आसान है। यह होटल हरदा रेलवे स्टेशन के बहुत करीब है और मेहमानों को 7654 वर्ग फुट के विशाल लॉन, 1676 वर्ग फिट के बैंकेट हॉल और एक विविध व्यंजनों वाले रेस्तरां की सुविधा प्रदान करता है। सयाजी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रऊफ धनानी ने बताया कि हम मेहमानों का स्वागत करने और उनको बेहतर खानपान और ठहरने का अनुभव प्रदान करने के लिए उत्सुक हैं। यहां कॉरपोरेट मीट और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए विशाल इनडोर और आउटडोर मीटिंग स्थल उपलब्ध हैं, जो अपनी आदर्श सेवाओं के जरिये मीटिंग का शानदार अनुभव प्रदान करते हैं। सयाजी होटल्स भारत का प्रमुख अपस्केल लाइफस्टाइल हॉस्पिटेलिटी ब्रांड है, जो अपने बेस्पोक अनुभवों, सिग्नेचर हॉस्पिटैलिटी और 4 स्टार और 5-स्टार होटलों की श्रेणी की संपन्नता के नए मानकों के लिए प्रसिद्ध है। सयाजी होटल्स की प्रत्येक संपत्ति में शानदार कमरे उपलब्ध हैं, जहां विभिन्न दावतों, और खानपान एवं पेय सम्बंधी सुविधाएं मौजूद हैं।
Views Today: 2
Total Views: 68