देवास :- मध्यप्रदेश डांस स्पोट्र्स सचिव अश्विनी जाधव ने बताया कि 2 से 3 जून 2023 तक काठमांडू में इंडो नेपाल प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है।
देवास टीम के खिलाडिय़ों ओर कोच को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने के लिए मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल अध्यक्ष अनवर खान,जिला साइकिलिंग एसोसिएशन अध्यक्ष आशीष गुप्ता, देवास प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, मध्यप्रदेश रोलर बास्केटबॉल सचिव पवन यादव, स्केट्स खो मध्य प्रदेश सचिव पावन पाटिल, जिला वुडबॉल सह-सचिव शैलेंद्र चंद्रवंशी, जिला डांस स्पोट्र्स कॉरपोरेशन सचिव रवि सिंह आदि ने प्रतिभागियों को ट्रेकसूट ओर कीट दे कर प्रतियोगिता में सफल होने की शुभकामनाएं प्रेषित की।
टीम की कोच दामिनी मिस्त्री और मेनेजर उर्वशी मंडलोई है।
Views Today: 2
Total Views: 60