साधु संतो की मौजूदगी में आज सीएम रखेंगे देवी लोक की आधारशिला

schol-ad-1

200 करोड़ की लागत से तैयार होगा लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा देवीलोक

भैरूंदा। 200 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले देवी लोक की आधारशिला आज बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी 52 शक्तिपीठों के महंत एवं साधु संतों की मौजूदगी में देवीधाम सलकनपुर में रखेंगे। देवी लोक को लेकर पूरी योजना तैयार हो चुकी है और 3 दिवसीय कार्यक्रमों का सिलसिला यहां पर लगातार जारी है। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे देवी धाम पहुंचेंगे और शाम 5 बजे तक यहां पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां की गई है। 1 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के कार्यक्रम में पहुंचने की संभावना है। जिसके चलते 3 विशाल डोम यहां पर तैयार किए गए है। बुधनी, कोलार रोड़, ओबेदुल्लागंज रोड़, भैरूंदा एवं आंवलीघाट की और से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिससे यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। मुख्य पार्किंग आंवलीघाट रोड पर तैयार की गई है। जहां हजारों वाहन खड़े हो सकेंगे। प्रशासन के द्वारा पार्किंग के लिए रोड़ मेप भी जारी किया जा चुका है। जिससे विभिन्न सडक़ मार्गो से आने वाले वाहन चालकों को पार्किंग स्थल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा। इस दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले साधु संतों एवं व्हीआईपी के लिए अलग से रोड़ मेप तैयार हुआ है जो सीधे कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे।

तैयार किए गए है तीन बड़े मंच,कन्हैया मित्तल देंगे भजनों की प्रस्तुति 

कार्यक्रम स्थल पर तीन बड़े मंच तैयार किए गए है। मुख्य मंच पर मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि एवं अन्य व्हीआईपी मौजूद रहेंगे। मुख्य मंच के बाई तरफ बनाए गए मंच पर 52 देवी शक्तिपीठों के महंत एवं क्षेत्र के कई साधु संत बैठेंगे। दाई तरफ बनाए गए मंच पर प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के द्वारा देवी भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। दोपहर 12 बजे भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा और दो घंटे से भी अधिक समय तक वह विजयासन धाम की आराधना करते हुए देवी के भजनों से कार्यक्रम का समा बांधेंगे।

सलकनपुर तब और अब की लगाई गई प्रदर्शनी

कार्यक्रम स्थल पर मंच के साईड में सलकनपुर प्रदर्शनी एवं 9 देवी प्रतिमाओं को लगाया गया है। मंच के बाई तरफ सभी 9 देवियों की प्रतिमाएं लगाई गई है जो देवीधाम के स्वरूप को रेखांकित करती हुई नजर आएंगी। वहीं मंच के दाई तरफ सलकनपुर तब और अब की एक प्रदर्शनी भी तैयार की गई है। जिसका मुख्यमंत्री सहित साधु-संतो,मंत्रियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा अवलोकन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है।

जिले भर से पहुंची हजारों शिलाएं, शक्तिपीठों की पवित्र मिट्टी की जाएगी देवी लोक में अर्पित

देवी लोक कार्यक्रम से प्रत्येक आमजन को जोडऩे एवं प्रत्येक परिवार की भागीदारी होने के उद्देश्य से संपूर्ण जिले में चुनरी, कलश एवं शिला यात्राएं निकाली गई। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयासन देवी के चरण पादुका रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले में रवाना किया था। लगभग 1 सप्ताह से भी अधिक समय तक जिले के 1 हजार से भी अधिक गांवों में यात्राओं के आयोजन किए गए। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा अपनी और से यात्रा में शिला (ईंट)की पूजा-अर्चना कर सौंपी। मंगलवार देर रात को सभी शिलाएं हजारों की तादाद में देवी धाम सलकनपुर पहुंच गई। इन सभी शिलाओं का उपयोग नीव में किया जाएगा और मुख्यमंत्री इसकी आधार शिला रखेंगे। इस दौरान सभी 52 शक्तिपीठों के मंहतों के द्वारा अपने साथ लाई जाने वाली पवित्र मिट्टी भी भूमि पूजन के दौरान देवी लोक में अर्पित की जाएगी।

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!