अनोखा तीर, हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में हरदा जिले के कक्षा 10वी एवं 12वी बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया। उन्होने इस दौरान सम्मान पाने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गेहलोद, सीईओ रोहित सिसोनिया, जिला पंचायत सदस्य कमलेश सेजकर, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, जिला परियोजना समन्वयक मुकेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान प्रारम्भ किया था, जिसके परिणाम अब सामने आने लगे है क्योंकि आज सम्मानित हुए 12 विद्यार्थियों में 10 बेटियां व 2 बेटे शामिल है। उन्होने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें उच्च शिक्षा के लिए आगे भी यदि आर्थिक सहायता की जरूरत हो तो हर मेधावी विद्यार्थी को आर्थिक मदद दी जाएगी।
ये विद्यार्थी हुए सम्मानित
कृषि मंत्री श्री पटेल ने हाई स्कूल की प्रावीण्य सूची में हाई स्कूल परीक्षा में राज्य स्तर पर स्थान पाने वाली चेताली पुनासे तथा जिले की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान पाने वाले भावेश राजपूत को 21-21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। उन्होने श्रद्धा, उर्वशी, जेनब सफी व लालनी को 11-11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा हायर सेकण्ड्री परीक्षा की राज्य स्तरीय मेरिट सूची में स्थान पाने वाली वाणिज्य संकाय की प्रियंका बांके व श्रुति गुर्जर को 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। उन्होने जिले की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान पाने वाले कृष्णा कुशवाह को भी 21 हजार तथा कृति प्रजापति, प्रियांशी शर्मा व प्रीति बांके को 11-11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
Views Today: 2
Total Views: 42