अनोखा तीर, हरदा। रविवार को आरटीओ विभाग की टीम ने टिमरनी मार्ग पर बस चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियम विरुद्ध वाहन चलाने पर 4 वाहन मालिकों से 75 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। 8 बसों में पाई गई कमियों को अगले 8 दिनों में दूर करने के निर्देश दिए गए है। आरटीओ के निर्देश पर विभाग की टीम ने टिमरनी में करीब चार घंटे तक बसों सहित अन्य वाहनों की चेकिंग की गई। आरटीओ चेकिंग से नियम विरुद्ध चलने वाली बसों के संचालकों में खौफ नजर आया और वह अपना वाहन दूसरे रास्तों से ले जाते हुए दिखे। इस दौरान वाहन चालकों के दस्तावेजों व हेलमेट की जांच-पड़ताल की गई। कई वाहन चालकों को हिदायत देकर भी छोड़ दिया गया। आरटीओ चेकिंग की भनक लगते ही वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और लोगों ने अपना रास्ता बदल लिया या फिर कुछ देर के लिए रुक गए, जहां पर आरटीओ ने कार्रवाई की। इस दौरान दर्जनों छोटे-बड़े वाहनों के दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की गई और जुर्माना किया गया। चेकिंग के दौरान कुछ वाहन चालकों के चालान काटे गए तो कुछ को समझाइश देकर छोड़ दिया गया।
Views Today: 2
Total Views: 40