अनोखा तीर हरदा। करताना चौकी अंतर्गत ग्राम छीपानेर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत कर मारपीट सहित एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम छीपानेर में एक डंफर और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों पक्षो के लोगों ने आपस में समझौता कर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। लेकिन शनिवार रात को करीब साढ़े १० बजे के आसपास ग्राम छीपानेर निवासी अजय पिता गोपालराव मराठा और उसका साथी पूनम पिता बद्रीप्रसाद भिलाला दोनों बाइक में पेट्रोल डलवाकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में कार सवार दो युवकों ने रॉड ओर लकड़ी के डंडों से मारपीट की। जिसमें अजय मराठा का हाथ फ्रेक्चर हो गया है। वहीं पूनम को भी चोट आई है। घटना के बाद परिजन उन्हें करताना चौकी ले आए। जहां से उन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया। घटना में घायल अजय के बड़े भाई विजय मराठा ने आरोप लगाया है कि एक दिन पहले घटित हुई घटना को लेकर डंपर के मालिक के साथियों ने उसके भाई के साथ खुन्नस निकालने मारपीट की। घटना की सूचना मिलने पर टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने चौकी पर आए लोगों को उचित कार्रावाई करने का भरोसा दिलाया था। करताना चौकी पुलिस ने अजय मराठा एवं उसके साथी पूनम भिलाला की रिपोर्ट पर सौरभ विश्नोई एवं उसके एक अन्य साथी के खिलाफ 294, 323, 354, 506, 34 एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला कायम किया है।
Views Today: 2
Total Views: 54