अनोखा तीर, खिरकिया। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार को खिरकिया क्षेत्र में विकास कार्यो की सौगातें दी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने खिरकिया क्षेत्र में करीब 13 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाली तीन अलग-अलग सड़कों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री पटेल ने खिरकिया में रेस्ट हाउस के पास खिरकिया-पोखरनी बायपास रोड 3 किमी लागत 5 करोड़ 31 लाख 94 हजार रूपए, छीपाबड़ में कुड़ावा से छीपाबड़ रोड 4.50 किमी लागत 7 करोड़ 18 लाख तथा मुहॉल से पिपल्याभारत-पहटकलां रोड 6 किमी लागत 5 करोड़ 70 लाख रूपए के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया है। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हरदा-खिरकिया विधानसभा क्षेत्र का विकास मेरे लिए सर्वोपरि हैं। हमने मंडी बोर्ड की राशि से हरदा जिले के लिए 54 सड़कें स्वीकृत की हैं। जिनके निर्माण कार्य भी शुरू हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरदा जिले में एक गांव से दूसरे गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की दिशा में तेजी से काम कराएं गए हैं। साथ ही नेशनल एवं स्टेट हाईवे की सौगात भी जनता को दी है। हरदा से खंडवा स्टेट हाईवे का काम भी तेजी से जारी है। इसमें हरदा से खिरकिया तक हाईवे का काम पूर्ण होने से लोगों को आवागमन की सुविधा भी दिलाई गई है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह पटेल, जिला महामंत्री देवीसिंह सांखला, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत कौर खनूजा, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कलम, सांसद प्रतिनिधि महेन्द्रसिंह खनूजा, विधायक प्रतिनिधि उदयसिंह चौहान सहित नागरिक उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 52