आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर की बाहेती कॉलोनी के सामने का दृश्य है। जहां हैंडपंप अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इसकी मुख्य वजह हैंडपंप का प्लेटफार्म बुरी तरह जर्जर होने के साथ ही उसके आसपास भरे पानी के कारण कीचड़ का माहौल बना हुआ है। जिसके चलते यहां से गुजरते समय लोगों को खासकर महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में वार्डवासियों ने कहा कि अव्यवस्था के चलते गर्मी के दिनों में बरसात जैसा नजारा है। इस तरह की अव्यवस्था से आम जनमानस को तकलीफों से गुजरना पड़ता है, वहीं लगातार जलभराव के कारण नाली, सड़क सहित अन्य पक्के निर्माण को नुकसान पहुंचने का डर रहता है। ऐसे में जरूरी है कि छोटी-मोटी समस्याओं का समय रहते समाधान किया जाएं , ताकि वही समस्या आगे चलकर विकराल रूप धारण ना करें। यही वजह है कि वार्डवासियों ने प्लेटफार्म की मरम्मत तथा पानी के निकासी की बात पर जोर दिया है। क्योंकि इन सबके अभाव में व्याप्त इस तस्वीर को देखकर लोग कह ही देते हैं, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 36