दामाद की ससुर व सालों ने मिलकर की हत्या

schol-ad-1

हत्या का खुलासा

अनोखा तीर, कन्नौद। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात सूर्यकान्त शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर मंजित सिंह चावला तथा एसडीओपी श्रीमती ज्योति उमठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिवमूरत यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जो २७ मई को सूचनाकर्ता विजय सिंह पिता शिवलाल काकोडिया जाति गौंड 50 वर्ष निवासी ग्राम कुसमानिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 26 मई को दोपहर करीब 12 बजे मेरा जवाई राकेश कुमारे जाति दरवई गौंड अपनी पत्नी रोशनी को लेने आया था और मैं काम से बाहर चला गया था और रात्रि करीब 10 बजे खाना खाकर मैं छत पर सो गया था। सुबह करीब 5 बजे मैंने उठकर देखा तो मेरे जवाई सकेश कुमरे ने ओटला में खड़े में रस्सी बाँधकर फाँसी लगा ली थी। सूचना पर थाना कन्नौद में मर्ग क्रमांक 33/2023 धारा 174 जा.फो का पंजीबद्ध किया गया। जांच के दौरान मृतक राकेश के भाई उमेश पिता शिवलाल कुमरे 21 वर्ष निवासी ग्राम सालारोड थाना भैरुंदा जिला सीहोर व मृतक के बड़े पापा के लड़के बृजलाल पिता भभुतिया कुमरे जाति गौंड 40 वर्ष निवासी सालारोड़ थाना भैरुंदा के कथन लिए गए। जिसमें इनके द्वारा बताया गया कि मृतक राकेश का पूर्व से उसकी पत्नी रोशनी को ले जाने के संबंध में उसके सुसर व सालों से विवाद चल रहा था। 26 मई को मृतक का उसके ससुराल में पत्नी रोशनी को ले जाने की बात को लेकर उसके ससुर विजय सिंह पिता शिवलाल ककोड़िया जाति गौड, साले वासुदेव पिता विजय सिंह काकोड़िया, दशराि पिता विजय सिंह कयोड़िया निवासी ग्राम कुसमानिया थाना कन्नौद से विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर इन तीनों लोगों ने ही राकेश को जान से खत्म कर देने की नीयत से रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए इन लोगों के द्वारा मेरे भाई राकेश की मौत स्वयं द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया था। जिस पर से अपराध क्रमांक 292/ 2023 धारा 302, 201, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। विवेचना दौरान आरोपी विजय सिंह, वासुदेव, दशरथ निवासी ग्राम कुसमानिया थाना कन्नौद को दबिश देकर पकड़ा गया एवं सख्ती से पूछताछ की गई। जिसमें आरोपियों ने यह घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवमूरत यादव, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र पटेल, प्रधान आरक्षक अशोक, आरक्षक मनीष व जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जिन्हें उपजेल कन्नौद भेजा गया। यह कार्यवाही करने वालों को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद इनाम देने की घोषणा की गई।

Views Today: 2

Total Views: 288

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!