अनोखा तीर, खिरकिया। महेश नवमी के उपलक्ष्य में माहेश्वरी समाज खिरकिया द्वारा दो दिवसीय आयोजन रखा गया है। जिसका शुभारंभ रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित कर किया गया। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन हरदा रक्त कोशालय के माध्यम से संपन्न कराया गया। शिविर को सम्प्पन कराने मे खिरकिया बीएमओ डॉक्टर विश्वकर्मा व उनके स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत कौर खनूजा, वरिष्ठ समाजसेवी विजय सिंह खरबाड़िया, शिवनारायण साध, पार्षद वंदना इरलावत, नेहा दुआ, गोपी यादव अनिल दरबार, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह खनूजा, माहेश्वरी समाज के जिलाध्यक्ष विजय सोमनी, खिरकिया माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष पूनमचंद सोनी, सचीव शरद तोष्णीवाल, कोषाध्यक्ष लखन हेड़ा, उपाध्यक्ष विजय काबरा द्वारा भगवान महेश का पूजन क़र व दीप प्रज्वलित कर किया गया। भीषण गर्मी के बाद भी रक्तदान शिविर में 76 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमें मातृ शक्तियों ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में राजपूत समाज और करणी सेना का विशेष योगदान रहा। करणी सेना जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत ने अपनी टीम के साथ आयोजन में रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान सेवा प्रकल्प में हरदा माहेश्वरी समाज की टीम के हरदा इकाई अध्यक्ष दिनेश राठी, ज़िला सचीव अमित तोष्णीवाल, सर्वेश सोमानी, युवा संगठन अध्यक्ष गिरिराज तोतला ने सहभागिता की।
Views Today: 2
Total Views: 56