समाज के हर तबके को न्याय मिले यही भावना के साथ करें कार विधायक आशीष शर्मा

schol-ad-1

 

खातेगाव। अन्याय ,भ्रष्टाचार , रिश्वतखोरी, महिला उत्पीड़न ,घरेलू हिंसा बाल मजदूरी, बाल विवाह श्रमिकों का शोषण ,अवैध वसूली अवैध कब्जा के विरुद्ध पूरे भारत में कार्य करने वाली भारत सरकार से मान्यता प्राप्त भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट से जुड़कर जरूरतमंदों की मदद का जो श्रेष्ठ कार्य संस्था के पदाधिकारी कन्नौद खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में कर रहे हैं इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं समाज के हर तबके को न्याय मिले और समय पर उनके कार्य हो यही हम सबकी भावना होनी चाहिए और इसी भावना को लेकर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उक्त विचार विधायक आशीष शर्मा ने व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में हमेशा मदद की भावना के साथ कार्य करना चाहिए भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट कि उज्जैन संभाग की एक दिवसीय बैठक शनिवार को लक्ष्मी पैलेस कन्नोद में रखी गई जहां सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर दी प्रचलित किया कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का साफा बांधकर पुष्प विहार से अभिनंदन किया गया । समारोह में। विधायक आशीष शर्मा के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह यादव ,मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर जाट ,प्रदेश मंत्री शंकर सिंह पटेल ,प्रदेश सलाहकार मोहनलाल गुर्जर डीडाली, उज्जैन संभाग महिला इकाई अध्यक्ष साधना सेठी बेडगांव, जिला अध्यक्ष निशा भट्ट कांटा फोड़ ,जिला संरक्षक ज्योति वाघमोड़े ,उज्जैन संभाग की महामंत्री ज्योति डेंगरे,, तहसील अध्यक्ष अनीता जाट ,. पार्वती पवार, निर्मला साहू, सेवंती डोडे ,रेखा गोरानी, सुरेश चंद साहू सतवास उज्जैन संभाग सचिव, देवास जिला अध्यक्ष विनोद जाट फडोलिया ,पूनम सोनी जिला महासचिव ,पतिराम लौवंशी, हरदा जिला उपाध्यक्ष विशन जाट, देवास जिला उपाध्यक्ष डॉ सुनील जालंधरे खातेगांव तहसील अध्यक्ष रामदीन सेवालिया, कन्नौद तहसील अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, सतवास तहसील अध्यक्ष संजू जाट ,रवि जाट ,सहित बड़ी संख्या में साथी गण उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत में परिचर्चा हुई परिचर्चा में अतिथियों ने बताया कि आज के समय में मानव के साथ हो रहे अन्याय, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी महिला उत्पीड़न ,घरेलू हिंसा ,बाल मजदूरी, बाल विवाह, श्रमिकों का शोषण ,अवैध वसूली, अवैध कब्जा जैसे अनेक शोषण को देखते हुए बैठक में प्रमुखता से बात रखी गई। बैठक में आगामी कार्य योजना भी बनाई गई । जिला एवं प्रदेश और संभाग से पहुंचे पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी बात रखी । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अमित दुबे ने किया एवं आभार प्रदर्शन उज्जैन संभाग की महिला इकाई अध्यक्ष साधना शेट्टी ने माना । प्रदेश सलाहकार मोहनलाल गुर्जर डीडाली ने बताया कि आगामी बैठक में प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण एवं स्वच्छ भारत सुंदर भारत के निर्माण के लिए स्वच्छता अभियान पर कार्य किया जाएगा l

Views Today: 2

Total Views: 32

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!