धाकड़ महेश्वरी समाज द्वारा 29 मई को मनाई जाएगी उत्साह के साथ महेश जयंती

schol-ad-1
खंडवा:- माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिवस  महेश नवमीं पर्व धाकड़ माहेश्वरी समाज, खंडवा द्वारा इस वर्ष सानंद मनाया जावेगा।  महेश नवमीं पर्व के संयोजक अवधेश गुप्ता ने बताया कि ये पर्व 29 मई 23 को स्थानीय धाकड़ माहेश्वरी पंचायत भवन, शीतला माता गली, रामगंज, खंडवा में धूमधाम से मनाया जावेगा। स्थानीय समिति, खंडवा के अध्यक्ष रितेश गुप्ता एवं सचिव रूपेश गुप्ता इस आयोजन को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। मई 23 को महिला संगठन की अध्यक्ष आराधना झवर और सचिव श्वेता दाढ़ के नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिसमें डाँस, फेंसी ड्रेस,  पूजा की थाली सजाओ, सोलह श्रृंगार, प्रश्न मंच एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता प्रमुख हैं।
इस अवसर पर पंचायत भवन के अध्यक्ष शरद सोमानी व सचिव शिव बजाज ने बताया कि 28 मई 23 को वयोवृद्ध सम्मान से बुजुर्गों को सम्मानित किया जावेगा साथ ही ईसी अवसर पर विशेष उपलब्धी प्राप्त युवक, युवती एवं महिलाओं को महेश सम्मान और महेश शक्ति सम्मान से सम्मानित किया जावेगा। 10वीं, 12वीं बोर्ड में उच्च अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जावेगा।
प्रमुख दिवस 29 मई को  महेश नवमीं के संबंध में अध्यक्ष रितेश गुप्ता व सचिव रूपेश गुप्ता ने विशेष मुलाकात में बताया कि इस प्रमुख दिवस को प्रातः प्रभात फेरी निकाली जावेगी ततपश्चात प्रातः भगवान महेश का पूजन, अभिषेक और हवन प्रकांड  पंडितों के सानिध्य में  किया जावेगा। इसी दिन शाम को शहर के प्रमुख मार्गों से विशाल शोभायात्रा निकाली जावेगी। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन आरती एवं भोजन प्रसादी से किया जावेगा।

Views Today: 2

Total Views: 62

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!