आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के एलआईजी कालोनी स्थित वृद्धाश्रम के पीछे का हाल है। जहां नहर के बाजू से गुजरे मार्ग पर गंदगी का वातावरण दिखेगा। यह समस्या लंबे समय से व्याप्त है। जिस पर कोई ध्यान नही दिए जाने से स्थानीय रहवासी खासे परेशान हैं। क्योंकि गंदगी की वजह से जहां मच्छर का जमघट लगता है, वहीं बदबू के चलते वहां से पैदल गुजरना दुभर है। जानकारी के अनुसार वृद्धाश्रम के पीछे पसरी गंदगी से बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है। ठीक चार कदम आगे बच्चों की आंगनवाड़ी लगती है। आते-जाते वक्त उन्हें अव्यवस्थाओं के बीच से गुजरना पड़ता है। इस बारे में नागरिकों ने कहा कि गंदा पानी जमा होने से गंदगी का वातावरण है। अगर पानी की समुचित निकासी की जाएं तो समस्या से निजात मिल सकेगा। उन्होंनें यह भी कहा कि गंदे पानी की ढोह आवारा मवेशियों का ठिकाना बना हुआ है। रहवासी इलाके की इस समस्या को देखकर लोग कह ही देते हैं, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 46