अनोखा तीर, हरदा। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को जेके टायर्स कम्पनी द्वारा एक दिवसीय ओपन कैंपस ड्राइव आयोजन किया गया। प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा महेंद्र सारण ने बताया कि इस कैंपस ड्राइव में 52 आवेदकों ने अपना पंजीयन कराया, जिनमें से कम्पनी द्वारा 47 युवाओं का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी विकास भूमरकर ने बताया की जेके टायर्स मुरैना व हरिद्वार प्लांट के लिए मैकेनिकल तथा इलेक्ट्रिकल छात्रों के रोजगार के लिए यह विशेष ड्राइव आयोजित की गई थी।
Views Today: 2
Total Views: 94